UKPSC paper leak case, coaching center operator arrested, paper was sold for 19 lakhs

UKPSC paper leak case: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की JE/AE भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में उत्तराखंड SIT ने रुड़की में जीनियस कोचिंग सेंटर के संचालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करता है । अधिक पैसे कमाने के लालच में इसके पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए तय किए जिनसे एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि एवम ब्लैंक चेक लिए गए ।

इस अवैध धनराशी में से कोचिंग सेन्टरों में LED आदि लगाई गयी थी, जिनका मुल्य करीब 8.5 लाख बताया गया है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अगर मेरी कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो मेरे कोचिंग का नाम होगा। तभी ज्यादा लड़के मेरे कोचिंग सेंटर पर आएंगे। अगर मेरे सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो हम परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर्शन भी करा देते है।

अभियुक्त के पास से अभ्यर्थियों से लिए दो लाख रुपए, चार ब्लैंक चेक व LED आदि बरामद की है।