Hakam Singh arrested

UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड माने जाने वाला हाकम सिंह आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के मोरी से जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को STF ने हिमाचल के आराकोट बॉर्डर पर शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हाकम सिंह भाजपा नेता बताया जा रहा है।

पुलिस ने हाकम सिंह को उस वक्त पकड़ा जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की फिराक में था। एसटीएफ उसे लेने देहरादून से उत्तरकाशी रवाना हो गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, हाकम सिंह का नाम साल 2020 में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा गड़बड़ी मामले में भी सामने आया था. बताया जा रहा हैं उस समय हाकम सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था. यही कारण है कि 2021 पेपर लीक मामले में भी हाकम सिंह को मुख्य आरोपियों के रूप में सोशल मीडिया के जरिए खबरें सामने आ रही है

इससे पूर्व एसटीएफ ने आज दोपहर में ही राजकीय इंटर कालेज मोरी उत्तरकाशी में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की मानें तो आरोपित शिक्षक भाजपा नेता हाकम सिंह का बेहद करीबी व विश्वासपात्र है और उसके लेनदेन के मामले वही देख रहा था।