UKSSSC-paper-leak- mastermind-Sadiq-Musa

UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक का मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा और उसका साथी योगेश्वर राव आखिरकार यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया है, जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ करेगी। इस मामले में एसटीएफ अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सैय्यद सादिक मूसा पर दो लाख और योगेश्वर राव ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लाख का इनामी सादिक मूसा और एक लाख का इनामी योगेश्वर राव लखनऊ के आसपास किसी स्थान पर आ सकते है। इसी सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को लखनऊ रवाना किया गया था। इसी दौरान दोनों आरोपियों को यूपी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कागजी कार्रवाई के बाद यूपी एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को उत्तराखंड एसटीएफ के हवाले कर दिया है। अब दोनों आरोपियों को लेकर पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम देहरादून आ रही है।

दोनों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा था। तीन लाख रुपये के इनामी मूसा एवं योगेश्वर के पास से एसटीएफ को मात्र 28 सौ रुपये मिले हैं। दोनों ने पेपर प्रकाशित करने वाली कंपनी के कर्मचारी से आठ लाख रुपये में पेपर खरीदने और उत्तराखंड निवासी अपने गैंग के अन्य सदस्यों को दस-दस लाख रुपये में पेपर बेचने का सौदा तय किया था।

UKSSSC पेपर लीक मामले में 41 आरोपी गिरफ्तारः गौरतलब है कि 5 सितंबर को पेपर लीक के मास्टरमाइंड मूसा के साथी संपन्न राव को भी लखनऊ के गोमतीनगर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सैयद सादिक मूसा और उसके साथी योगेश्वर राव की तलाश तेज हो गई थी। एसटीएफ की टीमें यूपी के लखनऊ सहित अन्य संभावित जगहों पर उनकी तलाश कर रही थी। जिसके बाद आज दोनों की गिरफ्तारी हुई है।