uksssc-recruitment-2020

UKSSSC Recruitment 2020 : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले ग्रेजुएट युवाओं के लिए अभी भी बेहतरीन मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए समूह ग के 854 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आवेदन करने इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अब 08 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले पहले आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2020 रखी गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

बतादें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते 6 नवंबर को राज्य के 13 विभागों में रिक्त कुल 854 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके अनुसार सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से शुरू हो गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर रखी गई थी। परन्तु अब उक्त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 कर दी गई है।

ऑनलाइन भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 06 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 नवंबर 2020
आवेदन तिथि बढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि- 08 जनवरी 2021
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि मई 2021

UKSSSC-2020 के कुल रक्त पदों का विवरण :

पोस्ट का नामपदों की संख्यावेतनमान
ग्राम विकास अधिकारी (VDO)381रु. 25500 – 81100/- (लेवल -04)
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी292
सहायक समाज कल्याण अधिकारी35रु. 29200 – 92300/- (लेवल-05)
सहायक प्रबन्धक उद्योग70रु. 35400 – 112400/- (लेवल-06)
छात्रावास अधीक्षक03रु. 29200 – 92300/- (लेवल-05)
सहायक समीक्षा अधिकारी03रु. 35400 – 112400/- (लेवल-06)
सहायक चकबन्दी अधिकारी04
संवीक्षक01रु. 19900 – 63200/- (लेवल -02)
संरक्षक-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर09
सुपरवाइजर34रु. 29200 – 92300/- (लेवल-05)
मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज16रु. 25500 – 81100/- (लेवल -04)
सहायक स्वागती06रु. 19900 – 63200/- (लेवल -02)
कुल रिक्त पद854 

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 854 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की, यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन