uksssc-bharti-2025

UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों के अंतर्गत वाणिज्य विषय की अर्हता से संबंधित रिक्त पदों (समूह ‘ग’) पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

UKSSSC द्वारा 28 मार्च, 2025 को जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है. फॉर्म भरने में यदि कोई गलती हो जाती है, तो उसके संशोधन के लिए 5 से 7 मई के बीच तिथि दी गई है. वहीं परीक्षा की तारीख 6 जुलाई 2025 रखी गई है।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 35 रिक्त पदों, सहकारिता विभाग के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 08 रिक्त पदों, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 06 रिक्त पदों, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 03 रिक्त पदों, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 01 रिक्त पद, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 01 रिक्त पद, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभाग के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 01 रिक्त पद, उत्तराखण्ड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के 02 रिक्त पदों, कार्यालय सहायक-तृतीय (लेखा) के 04 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड सूचना आयोग के अन्तर्गत रीकार्ड कीपर-कम-स्टोर-कीपर के 01 रिक्त पद तथा उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् रुड़की के अन्तर्गत कैशियर / डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के रिक्त 01 पद अर्थात कुल 63 रिक्त पदों (समूह ‘ग’) पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 29 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में प्रथम पैरा में दी गई तिथि अनन्तिम है। परीक्षा की तिथि की संशोधित सूचना यथा समय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये Mobile Phone Number पर S.M.S. तथा E-Mail द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनाएं भी आयोग की वेबसाइट, E-Mail या S.M.S. से ही मिलेंगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का सही Phone/Mobile Number व E-Mail भरें। आयोग द्वारा सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी। अतः आवश्यक है, कि अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी यथा परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करना इत्यादि के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in को समय-समय पर देखते रहें।

इन विभागों के लिए होगी भर्ती परीक्षा

  • शहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार के लिए 35 पद.
  • सहकारिता विभाग में सहायक लेखाकार के लिए आठ पद.
  • कारागार प्रशासन और सुधार सेवा विभाग में सहायक लेखाकार के लिए 6 पद.
  • भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में सहायक लेखाकार के लिए एक पद.
  • प्राविधिक शिक्षा विभाग में सहायक लेखाकार के लिए एक पद
  • आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग में सहायक लेखाकार के लिए एक पद.
  • उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में सहायक लेखाकार के लिए दो पद.
  • कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के लिए चार पद.
  • उत्तराखंड सूचना आयोग में रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर के लिए एक पद.
  • उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की में कैशियर/डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए एक पद.

कुल मिलाकर समूह ग के कुल 63 पदों के लिए भर्ती होनी है.

योग्यता: इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा हिंदी टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए. इसके अलावा असिस्टेंट अकाउंटेंट यानी सहायक लेखाकार के लिए उम्मीदवारों के पास बीकॉम या बीबीए की डिग्री होनी चाहिए. वहीं रिकॉर्ड कीपर के लिए 12वीं पास, ऑफिसर असिस्टेंट के लिए कॉमर्स बैचलर डिग्री, कैशियर डाटा एंट्री के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 28 मार्च, 2025

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 05 अप्रैल, 2025

ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि : 29 अप्रैल, 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि: 05 मई से 07 मई, 2025 तक

लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि: 06 जुलाई, 2025

विज्ञापन का लिंक

https://sssc.uk.gov.in/files/28MAdvt.pdf