UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION

UKSSSC Recruitment: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में स्नातक स्तर के कुल 229 रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। समूह ग की इस भर्ती के लिए 23 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होंगे। UKSSSC के सचिव एसएस रावत की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 23 नवम्बर तक भरे जाएंगे।

इसकी संभावित परीक्षा दिसंबर में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में समाज कल्याण, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड।

उत्तराखंड सूचना आयोग, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और पंचायती राज विभाग के रिक्त पद शामिल हैं।

आयोग ने भर्ती का विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाईट https://sssc.uk.gov.in/ पर अपलोड कर लिया गया है। इस भर्ती से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

UKSSSC RECRUITMENT NOTIFICATION