facebook-liv

पौड़ी : कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के आह्वान पर आज स्पीक इंडिया अभियान के तहत पौड़ी नगर में भी समस्त कांग्रेसियों द्वारा मजदूरों के पक्ष में एवं न्याय योजना के पक्ष में फेसबुक पर लाइव आकर अपनी समस्याएं एवं सुझाव सरकार को दिए गए। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राजपाल बिष्ट ने सरकार को सुझाव के साथ साथ समस्याओं से भी अवगत कराया। राजपाल बिष्ट ने केंद्र सरकार से फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रमुख मांग रखीं। जिसमें कहा गया कि महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी का काम 100 दिन के बजाए 200 दिन दिया जाये, छोटे व्यापारियों को कर्ज नहीं आर्थिक सहायता दी जाए, प्रत्येक गरीब परिवार के खाते में 10 हजार रूपये जमा कराए जाए एवं अगले 5 माह तक 7500 रूपये प्रतिमाह सहायता राशि दी जाए, न्याय योजना के अंतर्गत 7500 रुपए प्रतिमाह प्रत्येक परिवार को 5 माह तक एवं 10,000 रुपए तुरंत गरीब असहाय व मजदूर लोगों की राहत के लिए दिए जाएँ. अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाए जिससे कि इस महामारी को रोका जा सके, जो कि अभी तक ना के बराबर हो रही है, जितने भी मजदूर जगह-जगह फंसे हुए हैं और अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. केंद्र सरकार उन्हें राहत सामग्री के साथ साथ जल्द से जल्द घर पहुंचाने का कार्य करें जिससे कि वो अपने घर सकुशल पहुंच सके। वही उत्तराखंड सरकार से आग्रह हैं कि वह अपने रोजगार ऐजन्डा को सार्वजनिक करें।

फेसबुक लाइव में अपनी बात रखने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी महेश ढोडियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख कोर्ट नवल किशोर, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकित सुंद्रियाल, नगर अध्यक्ष कांग्रेस नीलम रावत, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, पूर्व नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस रेखा भंडारी, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमला रावत, संजना गुजराल, निशा, दीपक नौटियाल, आकाश रावत आदि रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’