samgr-shiksha-abhiyaan-kirt

श्रीनगर गढ़वाल: समग्र शिक्षा अभियान  के तहत मंगलवार 6 फरवरी 2019 को कीर्तिनगर एवं देवप्रयाग विकासखण्डों के 49 अंग्रेजी शिक्षकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कीर्तिनगर बीआरसी में सम्पन हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर व नोडल अधिकारी बीएस दानू ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।samgr-shiksha-kirtinagar

इस अवसर पर बीईओ कीर्तिनगर डॉ. एसएस नेगी ने नोडल अधिकारी बीएस दानू को सर्वश्रेठ कार्य के लिए स्मृतिचिन्ह एवम शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही चतर सिंह रावत को सर्वश्रेठ प्रशिक्षु शिक्षक चुना गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र तिवारी ने प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षको से समग्र शिक्षा अभियान के तहत छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनाएं गए अंग्रेजी शिक्षण के तरीकों को प्रशिक्षण में बताए गए तरीकों से निर्मित कर अंग्रेजी शिक्षण को रोचक एवम सुगम बनाने पर जोर दिया।samgr-shiksha-kirtinagar

मास्टर ट्रेनर विनोद ढोढियाल ने कहा कि सभी शिक्षक साथियों को अंग्रेजी विषय के शिक्षण में समग्र शिक्षा द्वारा दी गयी तकनीकी का प्रयोग करना चाहिए। यह कैप्सूल तकनीकी निश्चिय रूप से अंग्रेजी सिखाने में असरदार सिद्ध होगी।samgr-shiksha-kirtinagar

मास्टर ट्रेनर रुचि नेगी ने सभी प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों का बेहतरीन कैप्सूल निर्माण हेतु आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में देवप्रयाग ब्लॉक के 29 एवं कीर्तिनगर ब्लॉक के 20 अंग्रेजी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।