uttarakhand-bandh 0n 10-february-2023

Uttarakhand Band:  उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रदेश की राजधानी देहरादून में गुरुवार को बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में 10 फरवरी को प्रदेश व्यापी बन्द का आह्वान किया है। बेरोजगार संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में समस्त सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, छात्र संगठन, राजनैतिक संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन संगठन, व्यापार संगठन एवं अन्य संगठनों से सहयोग की अपील की गई है।

राजधानी देहरादून की सड़कों पर गुरुवार को पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच जमकर तनाव देखने को मिला। एक तरफ जहां प्रदर्शनकारी छात्रों की तरफ से पुलिस को पथराव किया गया तो वहीं, दूसरी पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई। इस दौरान कई छात्र घायल भी हो गए हैं। वहीं बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने युवाओं से आह्वान किया है कि वो जिस शहर में हैं, उसे ही जाम कर दें। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस तरह युवाओं के साथ मारपीट की है, उसके जवाब में सरकार को आईना दिखाना जरूरी है। बॉबी पंवार ने युवाओं से अनुरोध किया है कि वह इस बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इसके साथ ही तमाम राजनीतिक दल और दूसरे स्वयंसेवी संगठन भी इस आंदोलन को अपना सहयोग दें।

बतादें कि उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली को लेकर गुरुवार हजारों युवाओं का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। दरसल पिछले कई दिनों से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में युवा भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि बुधवार रात को गांधी पार्क में आंदोलन कर रहे युवाओं को पुलिस ने जबरन उठा लिया। पुलिस की इसी कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को देहरादून के घटाघर पर सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा एकत्र हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया। जिससे शहर में जाम लग गया। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। पुलिस द्वारा बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज के विरोध में कल बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड बंद का ऐलान कर दिया है।

पुलिस ने दी चेतावनी

गुरुवार की घटना को लेकर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का भी बयान आया है। उनका दावा है कि बाहरी अराजत तत्वों ने इस पूरे माहौल का बिगाड़ने की प्रयास किया है। छात्रों के आंदोलन को गलत दिशा में ले जाकर उसे उग्र बनाने का प्रयास भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

देहरादून में बेरोजगार संघ द्वारा आयोजित धरने के दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज की घटना के विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच के लिए सरकार ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। “दिनांक 8 फरवरी को गांधी पार्क में धरने के दौरान की घटना और आज दिनांक 9-2-2023 को देहरादून में बेरोज़गार संघ द्वारा आयोजित धरने के दौरान हुए पथराव की वजह से क़ानून व्यवस्था की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी। क़ानून व्यवस्था की उत्पन्न विषम परिस्थिति तथा लाठी चार्ज के पूरे घटना क्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। जाँच अधिकारी समस्त तथ्यों और परिस्थितियों की जाँच कर विस्तृत जाँच आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।“

मुख्यमंत्री ने कहा “हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं। ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के लिये हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया है। सभी के हितों को संरक्षित किया जायेगा। युवाओं से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में न आये।”