देहरादून : नगर निगम ब्रांच देहरादून में बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच एवं एटीएम का उद्घाटन महापौर सुनील उनियाल गामा, म्युनिसिपल कमिश्नर मनुज गोयल , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक लोकनाथ साहू, उप महाप्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अजय मसान तथा लक्ष्मण सिंह (G.S.) द्वारा किया गया।
उद्घाटन के दौरान शाखा प्रबंधक अनिल बिष्ट, विपिन यादव, पुनेंदु कुमार, संदीप दीक्षित, राज कमल, नवीन कुमार, अखिलेश चौधरी, मयंक गुप्ता, श्याम लाल, दीपक रावत, बीके ओझा, राज कुमार, नवीन कुमार, बृजेश अमर जैन तथा स्टाफ के सभी लोग उपस्थित थे।
एटीएम लग जाने से नगर निगम ऑफिस अथवा बैंक आने जाने वाले लोगों को, स्थानीय निवासियों तथा कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक लोकनाथ साहू ने बताया कि यह देहरादून में यूनियन बैंक का 100 एटीएम स्थापित किया गया है उन्होंने बताया कि यहां एटीएम एवं ब्रांच खुलने से यह के कर्मचारियों को लोन आदि की सुविधाएं भी मिलेगी। महापौर सुनील गामा ने भी यूनियन बैंक की इस पहल की प्रशंसा की।