Five star village scheme launched in Uttarakhand

Post Office Five Star Village Yojana: देहरादून के घंटाघर स्थित डाक सर्किल कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय संचार राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने फाइव स्टार विलेज योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत उत्तराखंड के संबंधित गांवों को डाक विभाग की सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड डाक परिमंडल के कामकाज को सराहा। उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड डाक परिमंडल सिर्फ केंद्र द्वारा दिए गए लक्ष्य पर निर्धारित नही रहे। बल्कि उत्तराखंड परिमंडल अपने लक्ष्य भी निर्धारित करें।

समीक्षा बैठक में डाक प्रवर अधीक्षक अनसूया प्रसाद चमोला ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे को विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सुकन्या योजना में उत्तराखंड परिमंडल के देश में दूसरे स्थान पर रहने की बधाई भी उत्तराखंड डाक परिमंडल को दी।

क्या है पोस्ट ऑफिस फाइव स्टार विलेज योजना (Five Star Village Scheme)

भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में अपनी योजनाओं का 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए फाइव स्टार गांव योजनाओं की शुरुआत की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। आज भी देश के कई ऐसे सुदूरवर्ती गांव हैं, जहां पोस्ट ऑफिस की सेवाएं उपलब्ध नहीं है। इन इलाकों में डाक कार्यालय ग्रामीणों की सभी संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में काम करेंगे।

  • डाक विभाग की यह योजना मुख्य रूप से सुदूरवर्ती गांवों में सार्वजनिक जागरूकता और डाक उत्पादों और सेवाओं तक पहुंचने मदद करेगी।
  • इस योजना के तहत सभी डाक उत्पादों और सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध और मार्केटिंग और प्रचारित किया जाएगा।
  • यह योजना देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख डाक योजनाओं की सार्वभौमिक कवरेज सुनिश्चित करती है।
  • ग्रामीणों की सभी डाकघर संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए, शाखा कार्यालय वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगे।

फाइव स्टार विलेज योजना के तहत इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

  1. बचत बैंक खाते, रेकरिंग डिपॉजिट खाते, एनएससी या केवीपी प्रमाण पत्र।
  2. सुकन्या समृद्धि खाते या पीपीएफ खाते।
  3. फाइनेंसिंग डाकघर बचत खाता भारतीय डाक पेमेंट बैंक खाते
  4. पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी या ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी।
  5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना खाता या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खाता।

फाइव स्टार योजना के तहत अगर कोई गांव उपरोक्त पांच में से कोई चार प्रोडक्ट्स में हिस्सा लेता है, तो उस गांव को फोर स्टार का दर्जा दिया जाएगा। वहीं अगर कोई गांव तीन योजनाओं में भाग लेता है, तो उसे थ्री-स्‍टार दर्जा दिया जाएगा। इस योजना के तहत पांच ग्रामीण डाक सेवकों की टीम को एक गांव सौंपा जाएगा। इन पर गांवों में सभी उत्पादों, बचत और बीमा योजनाओं को बेचने का जिम्मा होगा। टीम का नेतृत्व संबंधित शाखा कार्यालय के शाखा पोस्ट मास्टर करेंगे।