श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना के विरोध में काला दिवस मनाया। इस दौरान सभी कर्मचारियों/ शिक्षकों ने काली पट्टी, काला मास्क बांधकर, सोशल मीडिया में ब्लैक स्टेटस लगाकर तथा रात को 8 से 9 बजे तक अपने निवास स्थान पर एक घंटा लाइट आफ करके अपना विरोध जताया।
इस मौके पर संयुक्त मोर्चा श्रीनगर शाखा के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने आज ही के दिन से वर्ष 2005 में पुरानी पेंशन की व्यवस्था को बन्द कर कार्मिकों/शिक्षकों को पेंशनविहीन दिया था। तभी से पुरानी पेंशन की बाहली को लेकर कर्मचारी-शिक्षक आंदोलनरत हैं।
इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा में राजकीय शिक्षक संघ खिर्सू के अध्यक्ष मनोज काला व श्रीनगर शाखा संयोजक महेश गिरि के नेतृत्व में सभी अध्यापक व कार्मिकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया गया। इस अवसर पर पूर्व मण्डलीय पदाधिकारी राजकीय शिक्षक संघ प्रवेश चमोली, शाखा अध्यक्ष श्रीमती बबिता भूषण, शाखा मंत्री सुनील बहुगुणा, देवेंद्र रावत, कैलाश पुण्डीर, जय प्रकाश डिमरी, श्रीमती रेखा संगवान, दुर्गेश बर्तवाल, दुर्गेश शर्मा, अनिल थपलियाल, भरत असवाल, महावीर बिष्ट आदि मौजूद रहे।
वहीं राजकीय बेस अस्पताल श्रीकोट गंगा नाली में शाखा अध्यक्ष राकेश रावत, नागेश्वर नौटियाल, अरूण बडोनी, अनुसुया प्रसाद जुगराण, ममता, आरती, लोकनिर्माण विभाग श्रीनगर में मण्डलीय सचिव सौरभ नौटियाल, गौरी नैथानी, पूजा नेगी, आईटीआई श्रीनगर में ईश्वर सिहं चौहान, सिचाई खंड में श्रीनगर शाखा के महासचिव मनोज भण्डारी, देवानन्द बहुगुणा व अमित रावत, तहसील श्रीनगर में शिव प्रसाद नौटियाल, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में राकेश मोहन कण्डारी, पीयूष पाणी धस्माना व राजकीय हाईस्कूल गहड में शाखा संयोजक जसपाल सिंह गुसाईं, जयकृत भण्डारी व श्रीमती सुशीला रावत, नगर पालिका श्रीनगर गढ़वाल में राजेश कुमार पाठक उपाध्यक्ष श्रीनगर इकाई के नेतृत्व में आयोजन में उपस्थित रहे।