इन दिनों पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं। बिजनौर की कोटा वाली नदी भी उफान पर है। शनिवार को नदी को पार कर रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक से नदी की तेज धार में फस गई। बस के नदी में फसने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस फंसने की सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बस में सवार 50 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। सभी यात्री उत्तराखंड के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक बिजनौर के नजीबाबाद डिपो की एक बस शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे हरिद्वार के लिए निकली थी। बसा जैसे ही उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के बॉर्डर पर कोटावाली नदी के रपटे पर पहुंची तो अचानक से पानी में तेज बहाव आ गया। इसके चलते नदी का पानी हरिद्वार रोड आ गया है। चालक पानी का अंदाजा नहीं लगा पाया और बस निकालने लगा, उसी चक्कर में बस पानी के तेज बहाव में फंस गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। कुछ यात्री बस की छत पर पहुंचकर बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्ला रहे हैं। सूचना मिलने पर उत्तराखंड हरिद्वार व उत्तर प्रदेश की बिजनौर रेस्क्यू टीम ने द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
#WATCH | UP: A Bus got stuck in Bijnor due to a heavy flow of water from the Kotwali River. A rescue operation is underway. pic.twitter.com/CkjPCQIrva
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2023