Urology OPD started in Base Hospital Srinagar

Srinagar News: बेस चिकित्सालय श्रीनगर में यूरोलॉजी की ओपीडी शुरु होने से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विगत दो दिनों में बेस चिकित्सालय में चली यूरोलॉजी की ओपीडी में 75 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। अस्पताल में पहुंचे यूरोलॉजिस्ट एमसीएच ( यूरोलॉजी) डॉ. हरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दो दिनों के इलाज के लिए लगातार धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऑपरेशन संबंधी मरीजों के लिए समय देकर जल्द ऑपरेशन संबंधी कार्यवाही शुरू की जायेगी।

विदित है कि बेस चिकित्सालय में यूरोलॉजी की दो दिवसीय ओपीडी हर दूसरे हफ्ते के बधुवार और गुरुवार को लग रही है। ऐसे में यूरोलॉजी संबंधी रोगी यहां पहुंचकर अपना इलाज व परामर्श ले रहे है। अस्पताल में यूरोलॉजी संबंधी रोगी का ऑपरेशन भी जल्द हो इसके लिए ऑपरेशन संबंधी तमाम व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है, जल्द ही ऑपरेशन संबंधी काम भी शुरु होगा।

यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विगत दिवस 52 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे, जिसमें तीन मरीजों को ऑपरेशन के लिए समय दिया गया है। जबकि गुरुवार को 23 मरीजों का इलाज व परामर्श दिया गया है। वहीं यूरोलॉजी की ओपीडी शुरु होने का फायदा पीजी करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मिल रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह एवं सर्जरी विभाग के डॉ. हरि सिंह आदि ने भी ओपीडी में पहुंचकर मरीजों के संदर्भ में जानकारी ली।