Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नए साल में 2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभिन्न विभागों से मिले प्रस्ताव के आधार पर प्रदेश में 2500 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है। आयोग वर्ष 2021 में छह हजार से अधिक पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। आयोग ने नए साल के लिए लिखित परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया है। सबसे बड़ी एलटी शिक्षक के 1431 पदों की परीक्षा अप्रैल में करना प्रस्तावित है।
आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कनिष्ठ अभियंता के 252 पदों, आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही के 127 पदों की परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा मार्च में लेखा लिपिक के 142 पदों और वैयक्तिक सहायक के 158 पद पर, मई में कनिष्ठ सहायक के 746 पदों, स्नातक स्तरीय 854 पदों की मई और वन दरोगा के 316 पदों की भर्ती परीक्षा जून में प्रस्तावित की गई है।