देहरादून: हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर रायवाला के मोतीचूर के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर के पास बूढ़पुर जट्ट थाना मंगलोर हरिद्वार निवासी तपेश्वर लाल (56) अपनी बीमार बेटी रिया (24) को बाइक से एम्स अस्प्ताल ऋषिकेश ले जा रहे थे। साथ में उनका 22 वर्षीय भतीजा प्रदीप भी बैठा हुआ था। तपेश्वर अपने बेटी और भतीजे के साथ जैसे ही मोतीचूर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डायवर्जन के पास पहुंचे उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर पड़े ईँट के टुकड़ों पर फिसल गयी और अचानक अनियंत्रित होकर पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे जा घुसी।
हादसे में प्रदीप व रिया की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि तपेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच और सड़क पर पड़े घायल तपेश्वर लाल एम्स ऋषिकेश भिजवाया। हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर बिखरी निर्माण सामग्री को हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया। बता दें कि हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर तीन दिन से लगातार हादसे हो रहे है। पिछले तीन दिनों में इस मार्ग पर चार लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: