Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट 2024-25 पेश किया। बजट में किसानों, युवाओं के लिए बड़े एलान किए गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में जहां कैंसर मरीजों के लिए 3 और दवाओं को कस्टम से छूट देने का ऐलान किया है, वहीं मोबाइल फोन और संबंधित पार्ट्स के मामले में मोबाइल फोन, चार्जर पर 15 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव दिया है। आम बजट में पहली बार उत्तराखंड का जिक्र हुआ है। वित्त मंत्री ने उत्तराखंड के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की। जिसमें खासकर आपदा के लिए बजट शामिल किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी।

दरसल पिछले कुछ वर्षों से हर साल मानसून सत्र में उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से राज्य को काफी नुकसान होता आ रहा है। ऐसे में केंद्रीय बजट ने उत्तराखंड को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्माण सीतारमण ने अपने बजटीय भाषण में उत्तराखंड को मदद देने की घोषणा की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तराखंड को बादल फटने और लैंडस्लाइड से काफी नुकसान हुआ है। इसलिए हमने केंद्रीय बजट में उनसे लिए सहायता राशि रखी है। हम बादल फटने और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान से उबरने के लिए उत्तराखंड सरकार को सहायता देंगे। निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया है।

बजट पर सीएम धामी ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है। इसके माध्यम से देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम और अधिक सशक्त होंगे। निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के मजबूत होने से देश की आर्थिकी सशक्त होगी। कहा कि यह महत्वपूर्ण निर्णय विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार जताया। कहा कि इस स्पेशल पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी।

बजट में क्या हुआ सस्ता क्या महंगा

इस बजट के तहत वित्त मंत्री ने अलग-अलग सेक्टर्स में कई बड़े ऐलान किए हैं लेकिन खास बात यह है कि आम आदमी को कई मोर्चों पर राहत भी दी है। ऐसे में आम आदमी की मन में सवाल यह है कि आखिर वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है उसमें सस्ता क्या हुआ है और कौन-कौन सी चीजों के दाम बढ़ गए हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि है कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है। इसके अलावा सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है। ऐसे में सोना-चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी। वहीं लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई।

क्या सस्ता और क्या महंगा?

वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक टेलिकॉम उपकरण महंगे हो गए हैं, इनपर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15% कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर नए बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है-

बजट में सस्ता हो गया ये सामान

  • सोना-चांदी सस्ता
  • इंपोर्टेड ज्वैलरी
  • प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
  • कैंसर की दवाएं
  • मोबाइल-चार्जर
  • मछली का भोजन
  • चमड़े से बनी वस्तुएं
  • रसायन पेट्रोकेमिकल
  • पीवीसी फ्लेक्स बैनर
  • सोलर पैनल

बजट में महंगी हो गई ये चीजें

  • प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
  • पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
  • पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
  • हवाई सफर महंगा
  • सिगरेट महंगी
  • प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप है।