Uttarakhand assembly Election 2022: उत्तराखंड में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज शाम को जारी कर दी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 24 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के भावी उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करके जानकारी दी।
आम आदमी पार्टी के 24 प्रत्याशियों के नाम और सीट इस प्रकार हैं। पहली लिस्ट में गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल, रामनगर से शिशुपाल सिंह रावत, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, काशीपुर से दीपक बाली, बागेश्वर से बसंत कुमार (एस सी), भगवानपुर से प्रेम सिंह, अल्मोड़ा से अमित जोशी, राजपुर रोड से डिम्पल सिंह, जसपुर से यूनुस चौधरी जसपुर, सल्ट से सुरेश सिंह बिष्ट, रानीपुर से प्रशांत राय, घनसाली से विजय शाह, मंगलौर से नवनीत राठी, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चंपावत से मदन महर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़ी, ऋषिकेश से डा. राजे नेगी, सोमेश्वर से हरीश चंद्र आर्य, चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी, विकासनगर से प्रवीण बंसल, पिरान कलियर से शादाब आलम, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा व सितारगंज से अजय जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट है। आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।