नोएडा : उत्तराखंड (ग्रेनो वेस्ट) जन विकास समिति द्वारा नववर्ष 2020 के पहले रविवार, 05 जनवरी को ग्रेनो वेस्ट स्थित बीजीएस विजयनाथम स्कूल में एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम “उत्तराखंड शरदोत्सव 2020” लागी बडुली आयोजित किया गया। एक दिवसीय उत्तराखंडी कौथिग कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीँ दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा, समाज सेविका कुसुम असवाल तथा उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक हीरा सिंह राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे. इसके अलावा उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जेपीएस रावत अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में पहुंचे.
दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुए लागी बडुली कार्यक्रम में उत्तराखंड के स्टार कलाकारों बीके सावंत, किशन महिपाल, पन्नू गुसाईं तथा माया उपाध्याय ने अपनी जबर्दस्त प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया.
बीके सावंत के सुपर डुपर हिट गीत थलकी बाजरा पर दर्शकों ने जबर्दस्त डांस किया. नीचे दिए वीडियो लिंक में इस गीत पर लोगों का डांस देख सकते हैं.