uttarakhand-bandh

Uttarakhand bandh: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली को लेकर गुरुवार राजधानी देहरादून में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। बंद के मद्देनजर देहरादून शहर में निषेधाज्ञा धारा 144 लागू कर दी है। धामी सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस सहित बेरोजगार युवकों ने प्रदर्शन कर विरोध किया है। कांग्रेसियों ने हरिद्वार, रुड़की, श्रीनगर, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, टनकपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, किच्छा, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित कई शहरों में सरकार का पुतला फूंका।

देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हल्द्वानी में युवाओं ने गीता पाठ शुरू कर दिया है। वहीं युवा कांग्रेस ने सीएम का पुतला फूंक कर विरोध जताया। राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवा डीएम ऑफिस में घुस गए। डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को छावनी में तब्दील कर दिया है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में युवा भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि बुधवार रात को गांधी पार्क में आंदोलन कर रहे युवाओं को पुलिस ने जबरन उठा लिया। पुलिस की इसी कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को देहरादून के घटाघर पर सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा एकत्र हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया। जिससे शहर में जाम लग गया। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पीएसी की मदद से लाठीचार्ज कर युवाओं को तितर-बितर किया गया। इसके बाद पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज के विरोध में आज बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड बंद का ऐलान कर दिया । आज देहरादून के घंटाघर क्षेत्र में दुकानें व प्रतिष्‍ठान बंद रखे गए। यहां जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। बंद के मद्देनजर हल्‍द्वानी में भी पुलिस तैनात रही। उपद्रव मचाने व पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष सहित 13 की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होनी है। कोर्ट के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

इसी के विरोध में छात्र कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। छात्र बॉबी पवार को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन देने के लिए विभिन्न संगठन भी पहुंचे।

पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार, इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पथराव करने के उपरांत भीड़ द्वारा तितर-बितर होकर एश्ले हॉल चौक तक घंटाघर चौक पर जाम लगाते हुए सड़क को अवरुद्ध किया गया, जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उग्र प्रदर्शन में लगभग 3 से 4 हज़ार की संख्या में लोग शामिल थे, भीड़ को उत्तेजित कर उपद्रव करने वाले 13 मुख्य व्यक्तियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कुछ अन्य व्यक्तियों को पुलिस संरक्षण में रखा गया जिन्हे बाद मुचलका रिहा किया गया।

मुख्यमंत्री की बहकावे में न आने और भ्रमित न होने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने युवाओं से किसी के भी बहकावे में नहीं आने और भ्रमित नहीं होने की अपील की है।