देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की “डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड-इन्वेस्टर्स समिट” मुहिम के चलते उत्तराखण्ड राज्य निवेशकों की पहली पसंद बनने जा रहा है। देश की अग्रिणी सौर उर्जा उत्पादक कंपनी अज़ूर पावर इंडिया लिमिटेड ने उत्तराखण्ड में 21 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा अडानी ग्रुप ने भी एक हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है।
इसीक्रम में अज़ूर पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योति प्रकाश अग्रवाल ने उत्तराखण्ड में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 21,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पत्र मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा. इन निवेश प्रस्तावों में सौर उर्जा पैनलों का निर्माण, जलाशयों/बांधों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना, सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाने की स्थापना, ‘पिरुल’ के लिए गैसीफिकेशन इकाइयों, लघु जल विद्युत संयंत्रों और बृहत जल विद्युत परियोजनाओं की स्थापना शामिल है। इन प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखण्ड में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
गुरुवार को मुख्यमंत्री रावत ने विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय सभागार में कृषि मंत्री सुबोध यूनियल की उपस्थिति में राज्य में खाद्य प्रसंस्करण (फ़ूड प्रोसेसिंग) सेक्टर में 150 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए। कृषि सचिव डी. सेंथिल पांडियन और मैसर्स रॉकेट रिद्धि-सिद्धी प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के प्रबंध निदेशक रोहित मार्केन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
रोहित मार्केन ने मुख्यमंत्री को बताया किया कि मक्का से स्टार्च का उत्पादन करने के लिए रुद्रपुर में लगने वाली यूनिट भारत की सबसे बड़ी यूनिट होगी। इस यूनिट में 08 लाख टन मक्का की खपत होगी। जिसमे से 4 लाख टन मक्का उत्तराखंड के किसानों से सीधे खरीदा जाएगा। यह भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।
उत्तराखंड में निवेशकों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाएगा। थाईलैंड और सिंगापुर के अलावा भारत के विभिन्न हिस्सों में रोड शो आयोजित करने की हमारी पहल की उद्यमियों ने सराहना की है. और हमें अपेक्षित निवेश प्रस्तावों से अधिक प्राप्त हो रहा है। अदानी समूह भी सौर ऊर्जा क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने पर भी सहमित जताई है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से आह्वाहन किया कि आगामी 07 और 08 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट में उनका स्वागत है।
इस अवसर पर, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रधान सचिव मनीषा पवार, सचिव शक्ति राधिका झा, सचिव पर्यटन दिलीप जवाल्कर, अतिरिक्त सचिव डॉ रणजीत सिन्हा और औद्योगिक समूहों के पदाधिकारी उपस्थित थे।