uttarakhand-board-result-20

रामनगर :  उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in/ अथवा http://uaresults.nic.in/ पर देख सकते हैं। नैनीताल के राम नगर में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के कार्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्‍ट की घोषणा की गई। इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थी। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 1,49,927 और इंटरमीडिएट 12 की परीक्षा के लिए 1,24,867 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।