uttarakhand board toppers merit list 2022

ये हैं उत्तराखंड बोर्ड के टॉप 25 रैंकर्स, इस लिस्ट में 10वीं के 134, 12वीं के 82 बच्चे हैं शामिल, किस जिले से कितने होनहारों को मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

Uttarakhand Board 10th,12 topper List 2022: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सोमवार को घोषित हो चुके हैं। इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 77.47% रहा, जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.63% रहा। हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 99% अंकों के साथ उत्तराखंड टॉप किया है। जबकि उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीँ बागेश्वर के मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने 98.40% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में हरिद्वार के एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दिया राजपूत ने 97% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि चमोली एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है।

वहीँ दो छात्रों ने संयुक्त रूप से इंटर की बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान और विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.60 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

टॉप 25 रैंक की बात करें तो इस बार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 134 बच्चों को टॉप 25 में जगह मिली है। समान अंक हासिल कर कई कई बच्चे एक-एक रैंक पर आये हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में भी 82 बच्चों को टॉप 25 में जगह मिली है। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाओं की मैरिट सूची में उधमसिंह नगर जनपद के होनहार बच्चों ने का जलवा रहा।

यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए ITBP में हेड कांस्टेबल के 248 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की टॉप 25 मैरिट सूची में इस वर्ष 134 बच्चों ने जगह बनाई। जिनमे से अकेले उधमसिंहनगर जिले से 21 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा बागेश्वर से 15, उत्तरकाशी से 14, अल्मोड़ा से 12, देहरादून से 12, हरिद्वार से 10, पौड़ी से 9, टिहरी से 9, पिथौरागढ़ से 8, रुद्रप्रयाग से 8, चमोली से 6, नैनीताल से 6 तथा चंपावत से 4 बच्चे शामिल हैं। इस तरह हाईस्कूल परीक्षा में कुल 134 बच्चों ने टॉप 25 रैंक हासिल की है।

इंटरमीडिएट की मैरिट सूची में भी उधमसिंह नगर जिले के 18 बच्चे शामिल हैं. वहीँ चमोली से 13, अल्मोड़ा से 8, पिथौरागढ़ से 8, पौड़ी जिले  से 6, हरिद्वार व देहरादून जिले से 5-5, नैनीताल से 4, उत्तरकाशी व टिहरी जिले से 3-3 तथा बागेश्वर व चम्पावत जिले से 2-2 विद्यार्थी मैरिट सूची में शामिल हैं। इस तरह इंटरमीडिएट में पूरे प्रदेश से 82 परीक्षार्थियों ने मेरिट लिस्ट जगह बनाई है।

UK Board 10th Toppers 2022

  1. रैंक-1: मुकुल सिलस्वाल 99% अंकों के साथ
  2. रैंक- 2: आयुष अवस्थी 98.6% अंकों के साथ
  3. रैंक- 2 : आयुष जैन 98.6% अंकों के साथ
  4. रैंक- 3: रबीना कोरंगा 98.4% अंकों के साथ
  5. रैंक- 4: शिवांश साहू 98.2% अंकों के साथ
  6. रैंक- 5: सोनी 98% अंकों के साथ

UK Board 12th result 2022 top 10 list

  1. रैंक-1: दीया राजपूत 485/500 (97%) एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार
  2. रैंक-2: अंशुल बहुगुणा 484/500 (96.80%) एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली
  3. रैंक-3: सुमित सिंह मेहता 483/500 (96.60%) विवेकानंद वी एम आई सी मंडलसेरा बागेश्वर
  4. रैंक-3: दर्शीत चौहान 483/500 (96.60%) आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर
  5. रैंक-4: विवेक कुमार दिवाकर 482/500 (96.40%) उदयराज हिंदू आई सी काशीपुर
  6. रैंक-5:  विपिन सिंह 481/500 (96.20%) एस वी एम आई सी एस चिन्यालीसौर उत्तरकाशी
  7. रैंक-5: आसन अंसारी 481/500 (96.20%) आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर
  8. रैंक-5: शालिनी 481/500 (96.20%) टी एस एस बी वी एम आई सी काशीपुर
  9. रैंक-5: वरनदीप कौर सैनी  481/500 (96.20%) श्री आर सी एस एस वी एम आई सी जसपुर
  10. रैंक-6:  मोहित जोशी480/500 (96.00%) आदर्श भारती आई सी बनुसी खटीमा
  11. रैंक-7: आशना478/500 (95.60%) दुर्गा आधुनिक आई सी मंगलौर हरिद्वार
  12. रैंक-7: सागर पुरोहित478/500 (95.60%) सरकार एम आई सी थराली चमोली
  13. रैंक-7: कमल बिष्ट 478/500 (95.60%) सरकारी आई सी अल्मोड़ा
  14. रैंक-8: अंकित पांडे 477/500 (95.40%) सरकारी आई सी अल्मोड़ा
  15. रैंक-8: श्रेया चौधरी 477/500 (95.40%) श्री आर सी एस एस वी एम आई सी जसपुर
  16. रैंक-9:  अमन बिष्ट 476/500 (95.20%) एस पी वी एम आई सी गोपेश्वर चमोली
  17. रैंक-9:  खुशी  476/500 (95.20%) टी एस एस बी वी एम आई सी काशीपुर
  18. रैंक-10: मोहित जोशी475/500 (95%) आर के ए एस वी एम आई सी खटीमा

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर top 25 रैंक देख सकते हैं.  

Uttarakhand board Intermediate top 25 rankers list 2022

उत्तराखंड में 2022 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जनपद 87.05 फीसदी रिजल्ट के साथ प्रथम स्थान पर रहा। यहां के 15 बच्चे प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल रहे।

district wise list of uk board 10th class toppers

district wise list of uk board 12th class toppers

बोर्ड परीक्षाओं ने पिथौरागढ़ जिले से 16 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में बनाई जगह

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में पिथौरागढ़ जिले से 16 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में जगह बनाई है। सबसे अच्छा प्रदर्शन डीडीहाट के शिखर इंटर कॉलेज और ग्लोरियल इंटर कॉलेज का रहा। शेखर इंटर कॉलेज के 3 विद्यार्थियों ने हाई स्कूल में तथा एक छात्र ने इंटरमीडिएट में उम्दा प्रदर्शन किया है। जीआईसी डीडीहाट के 3 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश में श्रेष्ठा सूची में स्थान बनाया है।

दसवीं बोर्ड परीक्षा में शिखर इंटर कॉलेज डीडीहाट के छात्र कुलदीप पाठक ने 96.60% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। कुलदीप ने प्रदेश मेरिट प्रदेश की मेरिट सूची में 11 स्थान पाया है। तरुण सिंह बोहरा ने 94.20% अंकों के साथ 23 वीं रैंक तथा मानक जोशी ने 93.80% अंकों के साथ 25वीं रैंक हासिल की है।

इंटरमीडिएट में शिखर इंटर कॉलेज की दीक्षा चुफाल ने 93.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 16वीं रैंक हासिल की है। जबकि जीआईसी डीडीहाट की छात्रा हर्षिता ने 96.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 13वीं रैंक हासिल की है। वहीँ छात्र रोशन भट्ट ने 95.60% अंकों के साथ 16वीं रैंक तथा छात्रा खुशबू कार्की ने 95.40% अंकों के साथ प्रदेश ने 11वीं रैंक हासिल की है।