Uttarakhand-Board-Exam-2024-date-sheet

Uttarakhand Board Exam 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, प्रैक्टिकल 16 जनवरी 2024 से शुरू होंगे, जो 15 फरवरी के बीच चलेंगे।

शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के सभागार में सभापति, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की अध्यक्षता में साल 2024 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम के निर्धारण के लिए परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में परीक्षा समिति की ओर से निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 27 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जो 16 मार्च 2024 तक चलेगी।

बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। जिसमें 10वीं के 1,15,606 छात्र हैं। इनमें से संस्थागत 1,13,281 और व्यक्तिगत 2325 परीक्षार्थी हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 94,748 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 90,351 संस्थागत हैं और 4,397 परीक्षार्थी व्यक्तिगत शामिल होंगे। 2023 में सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा में 2,59,340 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार 48,986 परीक्षार्थी पिछली परीक्षा से कम हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रदेशभर में कुल 1288 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 159 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल है। बता दें कि हरिद्वार में पांच और पिथौरागढ़ में एक अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं।Uttarakhand-Board-Exam-2024-date-sheet