Uttarakhand Board Result 2023 : उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के करीब 2.5 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट को लेकर इंतजार ख़त्म होने वाला है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीख तय कर दी गई है। आगामी 25 मई को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 25 मई को प्रात: 11 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुई थी। राज्य के 1253 केंद्रों में 2,59,439 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में 132115 व इंटर में 127324 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पौड़ी में सबसे अधिक 136 व चंपावत जिले में सबसे कम 39 केंद्र थे।