Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि जिस तरह से वातावरण बनाया गया उससे आहत हैं। उनके इस्तीफे के बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि बीते दिनों बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी देने के बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा था। तमाम संगठन और विपक्षी दल उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे। मंत्री अग्रवाल इस वक्त संसदीय कार्यमंत्री और वित्त मंत्री का पद संभाल रहे थे।