Paramjit Bisht qualifies for Olympics in race walk

Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी परमजीत बिष्ट ने एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। परमजीत भारतीय नौ सेना में कार्यरत हैं। चमोली पुलिस ने परमजीत को शुभकामनाएं दी हैं। चमोली पुलिस ने परमजीत को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जनपद व देश का नाम रोशन करने पर चमोली पुलिस को आप पर गर्व है।

जापान में हुई थी प्रतियोगिता

उत्तराखंड के चमोली जिले के खल्ला गांव के रहने वाले परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल किया। उन्होंने यह वॉक रेस 1।20।06 मिनट में पूरी की। इसके साथ ही परमजीत बिष्ट अब ओलंपिक के लिए खेलेंगे। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 9वां स्थान लाकर ओलंपिक क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले भी परमजीत बिष्ट कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया गेम्स में 5 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, परमजीत बिष्ट के इस उपलब्धि पर चमोली जिले में खुशी की लहर है।

परमजीत बिष्ट को स्कूल के शिक्षकों ने दी बधाई

रेस वॉक में चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना के छात्र परमजीत बिष्ट को ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई करने के लिए बहुत बहुत बधाई और आगे के सुनहरे सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ।  इस होनहार छात्र के मार्गदर्शक शिक्षक भाई गोपाल बिष्ट, परमजीत के माता- पिता, विद्यालय परिवार और पूरे क्षेत्रवासियों को भी हार्दिक बधाई।