char-dham-yatra-2021

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 संचालन हेतु उत्तराखंड शासन के धर्मस्व विभाग द्वारा जारी एसओपी में तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित की गयी। शासन के संज्ञान में आया है कि 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट devasthanam.uk.gov.in मे पंजीकृत तीर्थयात्रियों में से प्रतिदिन कम श्रद्धालु चारों धाम पहुंच रहे है। अत: एसओपी के अनुसार बदरीनाथ धाम हेतु 1000 (एक हजार), केदारनाथ हेतु 800 (आठ सौ), गंगोत्री हेतु 600 (छ: सौ), यमुनोत्री हेतु 400  (चार सौ) तीर्थयात्री प्रतिदिन चारों धाम पहुंच सके, इस संबंध में प्रदेश के धर्मस्व विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया। धर्मस्व एवं तीर्थाटन सचिव  हरिचंद्र सेमवाल ने कहा कि एसओपी के अनुसार जो पंजीकृत तीर्थयात्री निर्धारित तिथि को उत्तराखंड चारधाम नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके स्थान पर अन्य पंजीकृत तीर्थयात्री चारधामों में दर्शन को जा सकेंगे।

आयुक्त गढ़वाल/मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड, जिलाधिकारी  चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी को आदेश पर तत्काल अमल किये जाने  हेतु कहा गया है, साथ ही तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी अनुपालन हेतु आदेश भेजे गये हैं।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 में 18 सितंबर से 25 सितंबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या- 14670

25 सितंबर समय 4 बजे शायं तक तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या

  • बदरीनाथ धाम – 460
  • केदारनाथ धाम – 636
  • गंगोत्री धाम- 430
  • यमुनोत्री धाम- 400

कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 1926