Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने शनिवार को देर शाम अपने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है

भाजपा की दूसरी लिस्ट में ये नाम हैं

भाजपा ने उत्तराखंड की तीन नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायतों में प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। इससे पहले पार्टी ने शुक्रवार को अपनी पहली सूची में 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों का एलान किया था।

दूसरी सूची में चमोली जिले की जोशीमठ नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी के तहत सुषमा डिमरी (आरक्षण के तहत ओबीसी महिला सीट), देहरादून जिले की विकासनगर नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु पूजा चौहान गर्ग (आरक्षण के तहत अनुसूचित जनजाति सीट) और पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु लोकेश सिंह भड़ (आरक्षण के तहत अनारक्षित सीट) को प्रत्याशी घोषित किया है

वहीं हरिद्वार जिले की पाडली गुर्जर नगर पंचायत सीट पर चांदनी (आरक्षण के तहत ओबीसी महिला) और रामपुर नगर पंचायत सीट अध्यक्ष पद पर परवेज आलम (आरक्षण के तहत ओबीसी) को प्रत्याशी घोषित किया है

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर, उधम सिंह नगर जिले की महुवा खेड़ागंज और हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर, लंढौरा, पीरान कलियर, उधम सिंह नगर की केला खेड़ा व महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जाएगा इसके अलावा नरेंद्र नगर में परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं किच्छा नगर पालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में इन्हें मिली जगह

कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की दूसरी सूची के तहत झबरेड़ा सामान्य से कांग्रेस पार्टी ने किरण चौधरी पर विश्वास जताया है इसी तरह लंढौरा सामान्य से अनीश, जबकि भगवानपुर सामान्य से कांग्रेस पार्टी ने राव फरमूद को प्रत्याशी बनाया है

कांग्रेस पार्टी ने विकास नगर सामान्य सीट से धीरज को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि मसूरी ओबीसी महिला सीट पर मंजू भंडारी, हरबर्टपुर महिला ओबीसी सीट से शालिनी रोहिला, डोईवाला सामान्य सीट से सागर मनवाल, मंगलौर सामान्य सीट से इस्लाम, लक्सर ओबीसी से जगदेव सिंह, शिवालिक नगर की सामान्य सीट से महेंद्र प्रताप राणा, पौड़ी महिला सीट से यशोदा नेगी, धारचूला की ओबीसी महिला सीट से राशि थापा, डीडीहाट सामान्य से गिरीश चुफाल, जबकि गंगोलीहाट सामान्य से नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है इसी तरह चंपावत महिला सीट से नीमा, रानीखेत चिनियपोला सीट से अरुण, रामनगर सामान्य से ओपन, गदरपुर सामान्य से चंद्र सिंह, नगल नवीन सामान्य से हरि ओम चौहान को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है

इसी तरह ढंडेरा नवीन से उदय सिंह पुंडीर, सुलतानपुर आदमपुर सामान्य सीट से ताहिर हसन, लोहाघाट सामान्य सीट से गिरीश सिंह, बनबसा अनुसूचित जाति से वीरेंद्र कुमार, द्वाराहाट अनुसूचित महिला सीट से संगीता आर्य, भिकियासैंण सामान्य सीट से गंगा सिंह बिष्ट,चौखुटिया ओबीसी महिला सीट से पूजा गोस्वामी, इसी तरह नानकमत्ता ओबीसी से सुखविंदर सिंह व लालपुर नवीन से ओबीसी महिला निशा गोस्वामी पर कांग्रेस पार्टी ने विश्वास जताया है