cm-tirath singh raat in covid conference

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat Corona positive : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। सीएम ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने खुद को डॉक्टर की निगरानी मे आइसोलेट कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और जांच कराने की अपील की।

इस कारण उनका सोमवार से शुरू होने वाला तीन दिवसीय दिल्ली दौरा स्थगित हो गया है। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करनी थी। शनिवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से उठाए जाने वाले मसलों को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा भी की थी। वहीं, जानकारी के अनुसार, सीएम की पत्नी और बेटी समेत कई अन्य लोगों की भी जांच कराई गई है।

बता दें कि बीते दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत अलग-अलग जनपदों के भ्रमण पर भी रहे। हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ ही उन्होंने कुंभ के कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान वे कइयों के संपर्क में रहे। इसके साथ ही सीएम नैनीताल जिले के रामनगर में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ऐसे में चारों ओर हलचल है।

उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।