उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी डॉ. रश्मि त्यागी रावत भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मुख्यमंत्री के डाक्टर वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी तबीयत सामान्य है।
इससे पहले बीते 22 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।