देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य गठन के 18 वर्ष बाद पहली बार राज्य की क्रिकेट टीम को बीसीसीआई के अंतर्गत देश के घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम आगामी 20 सितंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। शनिवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखण्ड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी (यूसीसीसी) के ऑफिशियल अमित पांडेय ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
बता दें कि उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी (UCCC) के संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम के चयन/ट्रायल के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के सचिव को समन्वयक बनाकर देहरादून में 27 अगस्त से 30 अगस्त तक चयन प्रक्रिया कराई। पांच दिनों तक चली चयन/ट्रायल प्रक्रिया में 25 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया। इसके बाद शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए फाइनल 15 खिलाडियों का चयन किया गया
15 सदस्यीय टीम की कमान अनुभवी क्रिकेटर रजत भाटिया के हाथ में दी गई है। बीसीसीआइ का घरेलू कैलेंडर विजय हजारे ट्रॉफी के साथ शुरू हो रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम रविवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके बाद दिल्ली से उसी दिन अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। उत्तराखण्ड की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच गुजरात में बिहार के साथ खेलेगी। वहीं, दूसरा मैच 22 सितंबर को पुडुचेरी से होगा। दिल्ली के अनुभवी आलराउंडर रजत भाटिया की अगुआई में पहली बार बीसीसीआई के अंतर्गत घरेलू प्रतियोगिता में भाग ले रही उत्तराखण्ड की टीम के खिलाडियों के हौसले बुलंद हैं। उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम में कप्तान और उपकप्तान सहित तीन गेस्ट प्लेयर्स को चुना गया है।
उत्तराखण्ड की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयनित 15 सदसीय क्रिकेट टीम
कप्तान-रजत भाटिया (दिल्ली), उप कप्तान- विनीत सक्सेना (गोवा), मलोलन रंगराजन (चेन्नई), करणवीर कौशल (देहरादून), आर्य सेठी (देहरादून), विजय जेठी, (उधमसिंहनगर), सौरव चौहान (पौड़ी), वैभव पंवार (देहरादून), सौरभ रावत (हल्द्वानी), वैभव भट्ट (हल्द्वानी), मयंक मिश्रा (रुद्रपुर), सन्नी राणा (देहरादून), धनराज शर्मा (हरिद्वार), दीपक धपोला (बागेश्वर), शुभम सोडियाल (कोटद्वार)
टीम के साथ सहायक स्टाफ: कोच- भास्कर पिल्लई, फिजियो- डैनी परेरा, ट्रेनर- प्रशात पुजारा, मैनेजर- दीपक मेहरा