ग्रेटर नोएडा : उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए रविवार को जरूरतमंद बच्चों को स्कूल यूनिफार्म, फल एवं बिस्कुट वितरित किये गए। रविवार अध्यक्ष जेपीएस रावत की उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की एक टीम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-1 स्थित नन्हक फाउंडेशन पहुंची। जहाँ पर नन्हक फाउंडेशन द्वारा समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संचालित निशुल्क “बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर” में करीब 50 बच्चों को संस्था द्वारा स्कूल यूनिफार्म दी गयी। इसके अलावा सभी बच्चों को फल एवं बिस्कुट वितरित किये गए। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान दिखाई दी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बच्चों से कहा कि जिस तरह हम लोग आज आप लोगों की मदद के लिए आये हैं। उसी तरह एक दिन आप लोग भी जब पढ लिखकर अच्छा मुकाम हासिल कर लोगे तो आप लोग भी अन्य जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आओगे। इस अवसर पर बच्चों ने अतिथियों के सम्मुख रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस मौके पर नन्हक फाउंडेशन की फाउन्डर प्रेसिडेंट साधना सिंहा ने बताया कि नन्हक फाउंडेशन सेक्टर ईटा वन स्थित ‘बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर’ में समाज के वंचित वर्ग के करीब 50 बच्चे निशुल्क सर्वांगीण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों को स्कूल यूनिफार्म वितरित करने के लिएउत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

उसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा बच्चों के साथ मिलकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत स्कूल के आसपास पौधारोपण किया गया। इस दौरान बच्चों से यह वादा लिया कि हर दिन अपने लगाए गए पेड़ों को पानी देकर उन्हें प्यार से सींचेंगे एवं देखभाल करेंगे।

इस मौके पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, जनेंद्र पाल रावत, तारा दत्त शर्मा, डीएस नेगी, ललित पडलिया, हेम पाण्डेय, बच्ची राम रतूड़ी, योगेश जोशी, सुबोध नेगी, राजू सनवाल, कृष्णा पन्त, दिनेश पंवार, केसी पंत, कुलदीपक बिष्ट, एलके जोशी, दिलीप नेगी आदि मौजूद रहे।