पौड़ी: उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आज आदर्श मॉडल स्कूल पौड़ी के बच्चों को ट्रैक सूट, फल व बिस्किट वितरित किए गए। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जेपीएस रावत के नेतृत्व में शनिवार को 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पौड़ी के प्रेमनगर स्थित आदर्श मॉडल स्कूल पहुंचकर 85 छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट, फल व बिस्किट वितरित किए। ट्रैक सूट पाकर बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी देखने लायक थी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेशकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

इस अवसर पर आदर्श मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक मैथानी जी ने उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कुछ वर्ष पूर्व शहर के समाजसेवियों द्वारा समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पौड़ी के प्रेमनगर मोहल्ले में आदर्श मॉडल स्कूल की स्थापना की थी। आज इस स्कूल में समाज के वंचित वर्ग के 85 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

वहीँ समिति में महासचिव राजू सनवाल ने बताया कि कुछ समय पहले समिति को इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैथानी जी ने पत्र द्वारा स्कूल में अध्ययनरत 85 छात्र-छात्राओं को यूनीफॉर्म प्रदान करने का आग्रह किया गया था। जिस पर समिति की कार्यकारिणी की सहमति के बाद संस्था के 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पौड़ी पहुंचकर बच्चों को ट्रैकसूट भेंट किये।

6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, केएन कांडपाल, अजेंद्र रावत, डीएस नेगी, महिपाल नेगी और जेपी रावत शामिल थे। इस मौके पर क्षेत्र की समाज सेविका आशा खुगशाल भी उपस्थित रहीं।