देहरादून: राजधानी देहरादून के वसंत विहार में एक आठ साल की बच्ची ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार टीवी पर मनपसंद कार्टून न लगाने पर 10 साल के भाई से नाराज होकर बच्ची ने यह कदम उठा लिया। बच्ची की उम्र को देखते हुए ख़ुदकुशी की बात गले नहीं उतर रही रही थी। परन्तु शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड स्थित एक घर में 8 वर्षीय बच्ची का शव पंखे से लटका मिला। बच्ची के माँ ने बताया कि बेटी ने पहले कमरे के दोनों दरवाजे बंद किए। बाद में बेड पर स्टूल लगाकर पंखे से चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सबसे पहले पड़ोसी ने खिड़की से बच्ची को लटके देखा और परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और बच्ची को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस अनहोनी के समय बच्ची के पिता अपने अपनी दुकान पर थे, जबकि मां घरेलू काम में व्यस्त थी। 8 साल की बालिका शहर के एक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी।
बच्ची की उम्र को देखते हुए शुरुआत में पुलिस फांसी की बात पर यकीन नहीं कर रही थी। वसंत विहार पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहने से बचती रही। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ तो फांसी की बात पुष्ट हो गई। एसओ वसंत विहार नत्थीलाल ने परिजनों से विस्तार से बातचीत की। पता चला है कि टीवी पर मनपसंद कार्टून नहीं लगाने पर बच्ची अपने भाई से नाराज होकर दूसरे कमरे में चली गई और यह कदम उठा लिया।