नई दिल्ली : देशभर की जानी मानी हस्तियों के साथ उत्तराखंड से पहाड़ों की बेटी प्रसिद्ध लोकगायिका व समाजसेवी कल्पना चौहान को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2021 को वुमन ऐरा अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम “वुमन ऐरा” संस्था के तत्वावधान में “वेस्टेण्ड इन” महिपालपुर दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
“वुमन ऐरा” संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की स्वर कोकिला कही जाने वाली लोक गायिका कल्पना चौहान को वुमन ऐरा अवॉर्ड देने की घोषणा किये जाने के बाद उत्तराखंड वासियों मे खुशी की लहर है। कल्पना चौहान लोकगायन व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्तराखंड का एक जाना पहचाना बड़ा नाम हैं। जिस प्रकार उन्होंने व्यक्तिगत विकट परिस्थितियों से निकलकर समाज को नई प्रेरणा दी है, वह अनमोल और निशब्द कर देने वाली है। कल्पना चौहान के साथ जुड़े लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है अपितु ये पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव है।