देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले आज दोपहर में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और खटीमा विधायक पुष्कर धामी भी कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। वे इलाज के लिए मेदंता अस्पताल में भर्ती हैं। यही नहीं उनकी अनुपस्थिति में सदन में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के उप नेता सदन करण माहरा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। कुल मिलाकर कल से शुरू होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र कोरोना के कारण मुसीबत में है। हालाँकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और चार अन्य मंत्रियों की रिपोर्ट निगेटिव है।
ऐसा भी पहली बार होगा, जब कोरोना संक्रमण के चलते विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष सदन में मौजूद नहीं रहेंगे। अब तक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमंचद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश, उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत, विधायक पुष्कर सिंह धामी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। जाहिर है कि कोरोना संक्रमित सदस्य सदन में मौजूद नहीं रहेंगे।