देहरादून: उत्तरजन टुडे की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार (18 फरवरी 2024) को ओएनजीसी (ONGC) महिला पालीटेक्निक, कोलागढ़ रोड, देहरादून में आयोजित उत्तरजन टुडे सम्मान समारोह 2024 में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जनसेवा, पत्रकारिता, आरटीआई कार्यकर्त्ता, रिवर्स पलायन एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ब्यक्तियों को समानित किया गया।

इस अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र में विषम भौगोलिक परिस्थितियों में ग्रामीण पत्रकारिता के लिए पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकास खंड के ग्राम डांगी निवासी देवभूमि संवाद के ग्रामीण संवाददाता जगमोहन डांगी को भी प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए पत्रकार जगमोहन डांगी ने उत्तर जन टुडे के संपादक एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकार को भी बड़े महानगरों में सम्मान मिलना अपने आप में बड़ी बात है।

उन्होंने उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब के संपादक गुणानंद जखमोला का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राजधानी देहरादून जैसे महानगर में मंच पर विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले महान विभूतियों के साथ ग्रामीण पत्रकार को सम्मानित कर उनका मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में पत्रकारिता क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने लिए प्रेरित करेगी। वे इस सम्मान की गरिमा बनाए रखेंगे। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल, विशिष्ठ अतिथि पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल, पीसी ध्यानी प्रबंधक पिटकुल, ताजबर जगी ड्रग्स कंट्रोलर उत्तराखंड, डॉ एसडी जोशी, पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन असवाल आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस पांगती पूर्व आईएएस ने की। उत्तर जन टुडे ग्रुप के संपादक पीसी थपलियाल, मुख्य आयोजक गुनानंद जखमोला, डॉ नूतन गैरोला, अवधेश नौटियाल, सुनीता डंडरियाल, विजय जुयाल, विचार एक सोच” के संपादक राकेश विजलवाण, रमन जयसवाल, अरुण पांडे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीना बेंजवाल ने किया।

19 जुलाई 1971 को पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत डांगी गाँव में जन्मे जगमोहन डांगी ने अपने गाँव का नाम रोशन करने के लिए अपने नाम के साथ डांगी जोड़ा है। कोरोना काल में जगमोहन डांगी को राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित और निर्भीक पत्रकारिता के लिए उत्तर भारत श्रमजीवी पत्रकार परिषद की तरफ से कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से नवाजा गया। इसके अलावा डांगी को पत्रकारिता के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2022 में अमर संदेश समाचार पत्र द्वारा कन्स्टिट्युशन क्लब दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में पत्रकार जगमोहन डांगी को ग्रामीण पत्रकारिता के लिए ‘अटल कर्मवीर सम्मान-2022’ से सम्मानित किया गया।

गढ़वाली पाक्षिक पत्र छुयांल एवं हिमालयन न्यूज से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले जगमोहन डांगी, लाईस बिल्डिंग, हिंदी भारत देश हमारा, जयंत समाचार, व्हाइस ऑफ़ माउंटेन और तमाम पत्र-पत्रिकाओं/चैनलों में सेवा दे चुके हैं। उहोने नैनीताल समाचार और दैनिक जयंत में लम्बे समय तक कार्य किया। जगमोहन डांगी विगत 6 वर्षों से उत्तराखंड के अग्रणी न्यूज़पोर्टल देवभूमि संवाद से जुड़े हैं और देवभूमि संवाद के माध्यम से अपने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर कर शासन/प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं ।

सभी अतिथियों ने जगमोहन डांगी को विशेष बधाइयां दी। उन्होंने अपने अपने संबोधन कहा की विषम परिस्थितियों में ग्रामीण पत्रकारिता कर उनकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। बीना किसी स्वार्थ के यह असली पत्रकारिता है।

 

पत्रकारिता के अलावा सामाजिक पटल पर भी जगमोहन डांगी की उपस्थिति हमेशा से अग्रणीय रही हैं। गरीब, पिछड़ा, असहाय, दिव्यांग, बृद्ध जनों की सेवा के लिए समर्पित 20 सालों से स्वयं दिव्यांग अस्वस्थ शारीरिक दुर्बल होने के बावजूद भी डांगी हर समय सामाजिक हितों के लिए तत्पर रहते है। समाजिक संस्था युवा संगठन समिति का गठन कर डांगी क्षेत्र में संस्था के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है।