rapid antigen test in private lab

Rapid Antigen Test : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य की निजी पैथोलॉजी लैब में कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत निर्धारित कर दिए हैं। अभी तक प्राइवेट लैब में कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए मनमाने रेट वसूले जा रहे थे. इसको देखते हुए सरकार ने अब प्राइवेट लैब में कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 719/- रुपये तय कर दिए हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने निर्धारित रेट के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट केवल एनएबीएच और एनएबीएल मान्यता प्राप्त लैब ही कर पाएंगी। आदेश के अनुसार, निजी लैबों को एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आईसीएमआर पोर्टल पर देनी होगी। वहीं, जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी और स्टेट सर्विलांस अधिकारी को भी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी। सरकार की ओर से एंटीजन टेस्ट के तय रेट से ज्यादा वसूलने पर निजी लैबों के खिलाफ कोविड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।