Uttarakhand government gave important responsibility to former DGP Anil Raturi

देहरादून :  उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को अहम जिम्मेदारी दी है। अनिल रतूड़ी को सेवा का अधिकार आयोग में आयुक्त बनाया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के नवनियुक्त आयुक्त अनिल कुमार रतूड़ी को कार्यभार ग्रहण करने की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव ने नवनियुक्त आयुक्त रतूड़ी को उनके नए कार्यभार के लिए बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की कामना की। उल्लेखनीय है कि अनिल रतूड़ी पिछले साल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए। कानून व्यवस्था को सुदृ्ढ़ करने का भी काम किया।  मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के नवनियुक्त आयुक्त अनिल कुमार रतूड़ी को कार्यभार ग्रहण करने की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव ने नवनियुक्त आयुक्त रतूड़ी को उनके नए कार्यभार के लिए बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की कामना की।