उत्तराखंड सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को नया साल आने से पहले ही बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुए आन्दोलनकारियों की पेशन बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश के अनुसार राज्य आन्दोलनकारियों को दी जाने वाली मासिक पेंशन 5000/- (पांच हजार) रूपये से बढ़ाकर 6000/- (छः हजार) रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।