unlock-4-uttarakhand

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार द्वारा आज अनलॉक-4 की एसओपी (Standard operating procedure) जारी की गई हैं। इसके मुताबिक अब प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए दो हजार की तय सीमा ख़त्म दी गई है। अब चाहे जितने लोग उत्तराखंड आ सकते हैं। मगर इसके पहले उन्हें कुछ शर्तें हैं जिसका पालन करना अनिवार्य है। प्रदेश में आने से पहले अभी भी प्रत्येक व्यक्ति को स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा। कोरोना के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील (हाई लोड) शहरों से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन का संस्थागत और 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहने के नियम का पालन करना होगा। वहीँ ऐसे शहरों से जो हाई लोड कोविड-19 प्रभावित नहीं हैं, आने वाले व्यक्तियों को केवल 14 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन रहना होगा। इसके अलावा ऐसे लोग जिन्होंने आने से 96 घंटे पहले तक की अवधि में कोरोना टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। चाहे वे किसी भी शहर से हों को क्वारंटाइन से छूट मिलेगी। ऐसे लोगों को अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल smartcitydehradun.uk.gov.in पर अपलोड करनी होगी।

ये हैं अनलॉक 4 की कुछ गाइडलाइन

  • स्कूल, कॉलेज, संस्थान, कोचिंग सेंटर 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।
  • 21 सितंबर के बाद सभी जिले अपने यहां स्कूलों में 50 फीसद शिक्षकों और गैर-शिक्षक स्टाफ की अनुमति दे सकते हैं। इन्हें ऑनलाइन कोचिंग, टेली काउंसलिंग और अन्य गतिविधियों की इजाजत होगी
  • कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र 21 सितंबर से स्कूल आ सकेंगे। अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी और स्कूल आना स्वैच्छिक होगा।
  • आइटीआइ और अन्य कौशल विकास एवं उद्यमिता प्रशिक्षण से जुड़े संस्थान भी परिचालन शुरू कर सकेंगे।
  • अब प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए दो हजार की तय सीमा हटा दी गई है।
  • प्रदेश में आने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को अभी भी स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल smartcitydehradun.uk.gov.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण रखा गया है।
  • कोरोना के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील (हाई लोड) शहरों से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन का संस्थागत और 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहने के नियम का पालन करना होगा।
  • ऐसे शहरों से जो हाई लोड कोविड-19 प्रभावित नहीं हैं, आने वाले व्यक्तियों को केवल 14 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन रहना होगा।
  • ऐसे लोग जिन्होंने आने से 96 घंटे पहले तक की अवधि में कोरोना टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। चाहे वे किसी भी शहर से हों को क्वारंटाइन से छूट मिलेगी। ऐसे लोगों को अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल smartcitydehradun.uk.gov.in पर अपलोड करनी होगी।
  • 21 सितंबर के बाद सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और खेल आयोजनों की अनुमति होगी। अधिकतम 100 लोग शामिल होंगे। फेस मास्क, शारीरिक दूरी और अन्य प्रावधानों का पालन करना होगा। 20 सितंबर तक शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की अनुमति रहेगी। इसके बाद इनमें भी 100 लोग उपस्थित रह सकेंगे।
  • हाई कोविड लोड वाले शहरों से आ रहे दुल्हा-दुल्हन को क्वारंटीन नहीं होना होगा। अतिथियों पर होटलों में रहने की न्यूनतम अवधि का नियम लागू नहीं होगा।
  • सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर और इसी तरह के स्थान फिलहाल बंद रहेंगे। ओपन एयर थिएटर को परिचालन की अनुमति होगी।
  • अब कोई भी जिला बिना राज्य सरकार की इजाजत के अलग से लॉकडाउन नहीं लगा सकता है। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
  • क्वारंटीन क्षेत्र के बाहर के होटल, बार, होम स्टे आदि को खोला जा सकेगा। आरटीपीसीआर, ट्रू नेट, सीबीएनएएटी की नेगेटिव रिपोर्ट वालों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। बाजारों के मामले में स्थानीय प्रशासन बाजार समितियों से राय मशवरा कर प्रतिबंध लगा सकता है।

Top 33 Districts Based on Number of Confirmed COVID-19 Cases, List updated as on 31st August, 2020

क्र.सं.राज्यजिला
1दिल्लीसभी जिले
2महाराष्ट्रमुंबई
3महाराष्ट्रठाणे
4महाराष्ट्रपुणे
5महाराष्ट्ररायगढ़
6महाराष्ट्रनासिक
7महाराष्ट्रजलगाँव
8महाराष्ट्रनागपुर
9तमिलनाडुचेन्नई
10तेलंगानाहैदराबाद
11गुजरातअहमदाबाद
13वेस्ट बंगालकोलकाता
14वेस्ट बंगालनॉर्थ 24 परगना
15आंध्रप्रदेशवेस्ट गोदावरी
16आंध्रप्रदेशईस्ट गोदावरी
17आंध्रप्रदेशSPS नेल्लोर
18आंध्रप्रदेशविशाखापत्तनम
19आंध्रप्रदेशचित्तूर
20आंध्रप्रदेशकुरनूल
21आंध्रप्रदेशगुंटूर
22आंध्रप्रदेशअनंतपुर
23उत्तर प्रदेशलखनऊ
24उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
25उत्तर प्रदेशमेरठ
26उत्तर प्रदेशसहारनपुर
27उत्तर प्रदेशमुज्ज़फरनगर
28उत्तर प्रदेशमुरादाबाद
29उत्तर प्रदेशबिजनौर
30उत्तर प्रदेशरामपुर
31उत्तर प्रदेशबरेली
32उत्तर प्रदेशपीलीभीत
33असमकैम्पूर मेट्रोपोलिटन