देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को मंगलवार को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने आज महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स, निकाय, निगम, अशासकीय स्कूल और कॉलेजों में कार्यरत सभी नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिसके बाद अब कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता वर्तमान दर 31% को बढ़ाकर 34% प्रतिमाह हो गया है।
मंगलवार को चंपावत उपचुनाव का मतदान खत्म होने के साथ ही वित्त विभाग ने इसके आदेश कर दिए हैं। इसका लाभ राज्य के चार लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा। कार्मिकों को दिनांक 01 जनवरी, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक के पुनरीक्षित मंहगाई भत्ते के अवशेष (एरियर) का भुगतान नकद किया जायेगा। 01 मई, 2022 से मंहगाई भत्ते का भुगतान नियमित वेतन के साथ किया जायेगा परन्तु अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के पेंशन अंशदान नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना से सम्बन्धित खाते में जमा की जायेगी तथा शेष धनराशि नकद भुगतान की जायेगी।