snowfall-in-uttarakhand

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फ़बारी के चलते पूरा उत्तराखंड शीत लहर चपेट में है. पहाड़ों से चल रही शीत लहर के चलते राजधानी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। चमोली जिले के बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब समेत अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही जनपद के सीमांत क्षेत्र नीती घाटी में बहने वाली नदियां और गदेरे बर्फ में तब्दील हो चुके हैं। सड़क और पैदल रास्तों पर भी पाले की मोटी चादर बिछने से सड़कें बंद हो गई हैं। यहां पर तापमान शून्य से माइनस 15 डिग्री तक पहुंच चुकी है।

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन के लिए राज्य में शीतलहर की चेतावनी दी है। इस दौरान राज्य के ज्यादातर जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं आने, धुंध और पाला पड़ने की संभावना है। मसूरी में तापमान माइनस एक डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिन शीत लहर चलने की आशंका जताई है।

देहरादून और आसपास के इलाकों में आज शनिवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके कारण रात को होने वाली ठंड में इजाफा हो सकता है। शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पहुंच गया था। वहीं मौसम विभाग ने आज सभी क्षेत्रों में सामान्य से चार से पांच डिग्री तक कम तापमान रहने का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में शुक्रवार का तापमान

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
देहरादून21.55.2
 नई टिहरी1.21.4
 मुक्तेश्वर10.70.2
 मसूरी8.4 -1
 नैनीताल8.1-0.8
केदारनाथ-2.8-15
चमोली11.20
पिथौरागढ़13.1-1
अल्मोड़ा12.4-1.2