Uttarakhand Jan Chetna Manch Chandigarh

चंडीगढ़ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज चंडीगढ़ की सामाजिक संस्था उत्तराखंड जन चेतना मंच (रजि.) द्वारा गढ़वाल भवन परिसर, सेक्टर 29, चंडीगढ़ में ध्वजारोहण एवं शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। 73वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। उसके बाद उपस्थित जनता द्वारा बीते 8 दिसम्बर को तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुए देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं 12 अन्य सैन्य अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई।

उत्तराखंड जन चेतना मंच के मीडिया प्रभारी अजित सिंह रावत ने बताया कि इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत को समर्पित वर्ष 2022 के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती हरप्रीत कौर बबला, एवं पूर्व पार्षद देवेंद्र बबला, विशेष अतिथि राकेश बेंजवाल, जसपाल नेगी, कुशलानंद सेमवाल एवं अन्य गणमान्य लोगों में विक्रम बिष्ट प्रधान गढ़वाल सभा, शक्ति देवसाली पूर्व पार्षद, भूपेंद्र शर्मा, कुलबीर बिष्ट, बसंत बंदूणी, सतीश जोशी के अलावा उत्तराखंड की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के उपरान्त संस्था द्वारा सभी गणमान्य लोगों के लिए पहाड़ी भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर उत्तराखंड जन चेतना मंच के पदाधिकारियों अध्यक्ष सत्य प्रकाश सेमवाल, प्रधान दीपक असवाल, महासचिव दीपक भट्ट, दयानंद बड़थ्वाल, विक्रम बिष्ट, हुकुम सिंह रावत, ज्वाला भंडारी, कैलाश भदूला, सोहन गुसाई, अजित सिंह रावत, अनिल पवार, अनूप रावत, सोम प्रकाश कुकरेती, शंकर पवार, महेंद्र सिंह रावत, संजीव बेंजवाल, नरेश तिवारी आदि सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया।