Junior-High-School-shikshak sangathan

पौड़ी: उत्तराखंड जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी द्वारा शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रीयल वर्ग को खण्ड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी का चार्ज देने और आहरण वितरण अधिकारी का प्रभार देने की सरकार की मंशा का कड़ा विरोध किया है।

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी के जिला अध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी और महामंत्री मुकेश काला ने महानिदेशक के हवाले से आए इस आशय के समाचार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनपद कार्यकारिणी पौडी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी को इस तरह शासन की मंशा का विरोध करना चाहिए और प्रदेश स्तर पर विभाग द्वारा इस तरह सरकार की तानाशाही का विरोध करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग शिक्षकों की समस्याओं का निदान तो नही कर सकता है, परन्तु शिक्षको के लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है।

जिला कार्यकारिणी जनपद पौड़ी द्वारा 3 जून को पिथौरागढ़ में होने वाली प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में सरकार की इस तरह की मंशा का विरोध स्वरूप  प्रस्ताव पास  करने की मांग की है। संगठन ने माँग की है कि जूनियर हाईस्कूल के बरिष्ठ प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया जा सकता है।

संगठन ने माँग कि है यदि  विभाग द्वारा मिनिस्ट्रीयल वर्ग को खण्ड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी का चार्ज देने और आहरण वितरण अधिकारी का प्रभार दिया जाता है तो सरकार के निर्णय का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।