kartikey-joshi-pcs-j

देहरादून : देहरादून के कार्तिकेय जोशी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस (जे) परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है। देहरादून के यमुना कॉलोनी में रहने वाले कार्तिकेय जोशी ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-2018 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर जारी की गई मेरिट सूची में कुल 28 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जसमीत कौर ने PCS-J परीक्षा में टॉप किया है। जबकि  रुचिका गोयल ने द्वितीय तथा कार्तिकेय जोशी ने तृतीय स्थान हासिल किया है।

कार्तिकेय के पिता पीके जोशी वित्त निदेशक के पद से रिटायर हैं। जबकि उनकी माता गृहणी हैं। वहीँ कार्तिकेय की बहन ज्योत्सना उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी हैं। कार्तिकेय ने वर्ष 2009 में ब्राइटलैंड्स स्कूल (आइसीएसई बोर्ड) से 94.8 % अंकों के साथ 10वीं पास की। जबकि वर्ष 2011 में चिल्ड्रन्स एकेडमी (सीबीएसई बोर्ड) से 80 % अंकों के साथ 12वीं की। कार्तिकेय ने सिम्बायोसिस से बीबीए-एलएलबी करने के बाद नेशनल लॉ स्कूल बैंगलुरु से एलएलएम किया। इसके बाद कार्तिकेय ने कुछ समय तक मुम्बई में जेएम फाइनेंशियल में सीनियर एनालिस्ट के पद पर नौकरी भी की। अप्र्न्तु उनकी मंजिल कहीं और ही थी, इसीलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर दी। और पहले ही प्रयास में पीसीएस जे की परीक्षा तीसरे स्थान के साथ पास कर ली।