Weather Forecast in Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून के आगमन के बाद से मौसम का मिजाज पूरी से बदल गया है। इन दिनों राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इसबीच मौसम विभाग ने आज से 8 जुलाई तक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की से भारी बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने इन सभी जिलों 5 और 6 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ‘आरेन्ज अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही 7, 8 जुलाई के लिए देहरादून, नैनीताल तथा बागेश्वर जिलों में येल्लो अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है। ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।