पौड़ी: जनपद के विकासखंड पोखड़ा के संगलाकोटी गांव में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया।
परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड के प्रवासी महेंद्र सिंह नेगी द्वारा पोखड़ा ब्लॉक के हड़कोट तल्ला, मल्ला एवं संगलाकोटी गांव को गोद लिया गया है। गांवों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने के लिए खंड स्तर पर कमेटी गठित कर एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्ययोजना में गांव की आवश्यकताओं की पहचान, संसाधनों की उपलब्धता और विकास के संभावित क्षेत्रों को सम्मिलित किया जाएगा। पीडी डीआरडीए ने बताया कि प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा गोद लिए गए गांवों में सरकारी योजनाओं और प्रवासियों के व्यक्तिगत प्रयासों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य किए जाएंगे।
उत्तराखंड प्रवासी महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि इस पहल से गांवों में तेजी से विकास होगा और पलायन पर भी अंकुश लगेगा। प्रवासी उत्तराखंडी अपने गांवों से भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं।
इस दौरान संगलाकोटी में लगे शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रशासक पोखड़ा प्रीति देवी, खंड विकास अधिकारी एकेश्वर धनपाल सिंह नेगी, पोखड़ा सूर्य प्रकाश शाह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।