coronavirus

देहरादून : उत्तराखंड में पुरोला से विधायक राजकुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी जिले के पुरोला से कांग्रेस के विधायक राजकुमार की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक जांच में कोरना से मिलते जुलते लक्षण पाए जाने पर दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उनका कोरोना सैंपल टेस्टिंग के लिए लिया गया था. आज गुरुवार को विधायक राजकुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।